नैनीताल ::- S3 फाउंडेशन की ग्रीन आर्मी लगातार शहर में हो रही गंदगी लो लेकर सफाई अभियान चलाती रहती है। वहीं रविवार कों ग्रीन आर्मी द्वारा नगर के पंगूट रोड, हिमालय दर्शन के पास से लगभग 9 कट्टा कूड़ा एकत्रित कर उसका उचित स्थान पर निस्तारण किया गया। ग्रीन आर्मी टीम द्वारा हिमालय दर्शन के पास जो दुकानें लगाई जाती हैं उन्हें भी जागरूक किया गया कि यह उनकी भी जिम्मेदारी है कि वह पर्यटकों को इधर-उधर कूड़ा ना फैलाने दें। खाने पीने के बाद कूड़े कों इधर उधर ना फेके उसे कूड़ेदान में फेके एवं पर्यटकों कों भी सामान देने के बाद कूड़े कों सही जगह फेंकने को कहे। गर्मियों के मौसम में कूड़े के फैलने से काफ़ी बीमारी उत्पन्न हो जाती है जिसमे सभी के सहयोग की आवश्यकता होती है।

इस दौरान सफाई अभियान मे कंचन जोशी,राजेंद्र प्रसाद, सुरेश चंद्र, प्रियांशु, गोविंद प्रसाद, रवि, किरण, ज्योति दुर्गापाल,जय जोशी मौजूद रहे। ग्रीन आर्मी टीम का सभी लोगों से अनुरोध है कि इस अभियान में अधिक से अधिक जुड़ सके ताकि नैनीताल को और अधिक सुंदर बना सकें।