नैनीताल ::- माधव मैथमेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को गणित विभाग एसपी कॉलेज पुणे और होमी भाभा केंद्र विज्ञान शिक्षा (टीआईएफआर) मुंबई के संयुक्त तत्वाधान में गणित विभाग एमबी कॉलेज हल्द्वानी द्वारा आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता को नेशनल बोर्ड ऑफ हायर मैथमेटिक्स द्वारा प्रायोजित किया गया। प्रतियोगिता में बीएससी द्वितीय और बीएससी तृतीय वर्ष के कुल 61 छात्र-छात्रा सम्मिलित हुए। इस प्रतियोगिता के राज्य नोडल अधिकारी यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ.राजेंद्र सिंह राणा ने बताया कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को यूसर्क द्वारा विशेष तौर पर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता के आयोजक सचिव डॉ.नरेंद्र सिजवाली ने बताया कि गणितीय प्रतिभाओं को तराशने के लिए जमीनी स्तर पर इस तरह के कार्यक्रम बहुत प्रासंगिक हैं। प्रतियोगिता के आयोजन में डॉ. अमित सचदेव, डॉ.राकेश कुमार , डॉ.मुकेश त्रिपाठी, डॉ.मीनाक्षी ने सहयोग किया।