Wednesday, March 29, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यनैनीताल :मौसम विभाग ने 24 व 25 जनवरी को जारी किया वर्षा...

नैनीताल :मौसम विभाग ने 24 व 25 जनवरी को जारी किया वर्षा एवं बर्फबारी का आरेन्ज अलर्ट

नैनीताल ::- मौसम विभाग देहरादून से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद में 24 जनवरी (मंगलवार) से 25 जनवरी (बुधवार) तक वर्षा एवं बर्फबारी का आरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के दृष्टिगत जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने समस्त अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश के साथ ही क्षेत्र में तैनात समस्त अधीनस्थ कार्मिकों व संसाधनों को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में पेड़़ों के गिरने से यातायात बाधित होने के दृष्टिगत पेड़ों के त्वरित निस्तारण के साथ सतर्कता बनाने के भी निर्देश दिए साथ ही वर्षा के उपरान्त बैराज नदियों,नालों में तेज जल प्रवाह के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों में टीमें तैनात करने के भी निर्देश दिये हैं।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के समस्त खण्डों को भूस्खलन से संवेदनशील मार्गो पर उक्त अवधि में जे0 सी बी मशीनों एंव गैंग कार्मिकों की तैनाती 24×7 सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि जिला/परगना/विकासखण्ड एवं सम्बन्धित क्षेत्र में अधिकारियों को अपने-अपने मुख्यालय पर बने रहने तथा अपने मोबाइल ऑन रखने के निर्देश दिए तथा प्रत्येक घण्टे की आपदा संबधी सूचना तहसील कंट्रोल रूम एंव जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र को 05942-231178 /231179 तथा टोल फ्री नंबर (1077) पर आवश्यक रूप से सूचना देना सुनिश्चित करें।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें