नैनीताल ::- जिले के गांव कोटाबाग में निवास करने वाले मृत्युंजय त्रिपाठी को भारत सरकार ने अमृतसर में होने वाली जी :20 के labour :20 में भारत की तरफ से प्रतिनिधि बनाया गया है।
ये अमृतसर में 18-19 मार्च को होगा
इससे पहले मृत्युंजय Brics youth 2018 -2019, और विदेश मंत्रालय की तरफ से अगली पीढ़ी के राजनेता जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमो में भी हिस्सा ले चुके हैं। मृत्युंजय नैनीताल के प्रसिद्ध सेंट जोसेफ कॉलेज से पड़ें हैं।