Saturday, April 1, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यनैनीताल :नैनीताल ज़ू व रोहिणी इलेवन ने मैच जीतकर अगले चक्र में...

नैनीताल :नैनीताल ज़ू व रोहिणी इलेवन ने मैच जीतकर अगले चक्र में किया प्रवेश

नैनीताल ::- डीएसए मैदान मल्लीताल में डीएसए एवं गैलेक्सी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित केनरा बैंक नैनीताल द्वारा प्रायोजित स्व.एनके आर्या मैमोरियल क्रिकेट कप–2023 के दो नाक आउट मुकाबले खेले गए।

पहला मैच नैनीताल जू एवं नैनी स्ट्राइकर के मध्य खेला गया। जिसमें नैनीताल जू ने जीता। निर्धारित 20 ओवर में नैनीताल जू ने 10 विकेट खोकर 177 रन का लक्ष्य दिया। नैनी स्ट्राइकर की टीम पीछा करते हुए केवल 159 रन पर सिमट गई। नैनीताल जू के लिए अक्षय ने 98 ,संदीप ने 22 रन बनाए एवं अक्षय और कमल ने एक–एक विकेट लिए।
नैनी स्ट्राइकर के लिए दीपक ने 66, विवेक ने 20 रन बनाए और कृष्णा ने 3 और दीपक ने 2 विकेट लिए।

दूसरा मैच रोहिणी इलेवन एवं लंका शायर के बीच खेला गया। जिसे रोहिणी इलेवन ने जीता। रोहिणी इलेवन ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट गवाकर 149 रन का लक्ष्य दिया। लंका शायर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट पर 139 रन ही बना पाई। पंकज ने 28,शिव ने 23 रन बनाए एवं मनीष ने 3 पंकज ने 2 विकेट भी लिए।
लंका शायर के लिए रोहित ने 27 कृपाल ने 24 रन बनाए और रमेश ने 3, ललित ने 2 विकेट लिए।

इस दौरान अंपायर गोपाल गैड़ा, मनीष बिष्ट, स्कोरर धीरज पांडे, आयोजक सचिव दीवान सिंह रौतेला, दिनेश पांडे एवं हरीश सिंह राणा मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें