Wednesday, March 29, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअंतर्राष्ट्रीयनैनीताल : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गुलदार की खाल मय नाखून...

नैनीताल : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गुलदार की खाल मय नाखून सहित तस्कर को किया गिरफ्तार

नैनीताल ::- पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने के साथ-साथ वन्य जीव संरक्षण के तहत तस्करों पर निगरानी किये जाने के लिए एसओजी नैनीताल व समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके फलस्वरूप डॉ. जगदीश चन्द्र एसपी क्राइम,यातायात नैनीताल, हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में भगवान महर थानाध्यक्ष चोरगलिया व राजवीर सिंह नेगी प्रभारी एसओजी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था, अवैध मादक पदार्थों एवं वन्य जीवों की तस्करी की रोकथाम करने के लिए चेकिंग के दौरान एक नशेडी तस्कर को अवैध गुलदार की खाल के साथ गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस कार्यवाही-

13 मार्च को मुखबिर की सूचना पर भगवान सिंह मेहर थानाध्यक्ष चोरगलिया, एवं एसओजी की टीम चोरगलिया क्षेत्र में चैकिंग कर रहे थे। चैकिग के दौरान हाईवे से जसपुर खोलिया जाने वाले मार्ग पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पीठ पर पिट्ट् बैग ले जाते हुए देखा, बैग संदिग्ध प्रतीत हो रहा था व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी लेने पर बैग से एक गुलदार की खाल बरामद की गई। मौके पर पहुँचे वन रेजर घनानन्द चन्याल द्वारा भी बरामद खाल की तस्दीक कर गुलदार की खाल का होना बताया गया। आरोपी को पुलिस टीम द्वारा मौके से गिरफ्तार कर थाना चोरगलिया में सुसंगत धारा एंव अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया।



गुलदार की खाल की अवैध तस्करी के सम्बन्ध में अभियुक्त ने बताया कि कुछ माह पहले गौलापार के जगलों में जहरीले मांस का चारा डालकर गुलदार को मार डाल था। गुलदार की खाल निकाली खाल सुखाकर उसमें तेल लगाकर छुपा कर रख ली थी फिर सूरत गुजरात चला गया था। सूरत में खाल की डीलिंग करके पिछले महीने ही घर वापस आया था तथा बैग के अन्दर खाल को छुपाकर आज खाल को बेचने के लिए सूरत गुजरात ले जा रहा था लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया।

आरोपी नशे का आदी है और नशे की लत को पूरा करने के लिए धन अर्जित करने के लिये इस प्रकार की तस्करी को अन्जाम देता है।

इस दौरान अभियुक्त सूरज कुमार उम्र 24 वर्ष के खिलाफ धारा 20/39/498/50/5157 वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम 1972 व धारा 429 भादवि थाना चोरगलिया किया गया ।

पुलिस टीम

1- भगवान सिंह महर थानाध्यक्ष चोरगलिया
2- राजवीर सिंह नेगी प्रभारी एसओजी नैनीताल
3- उ.नि जगवीर सिंह, थाना चोरगलिया।
4- एएसआई तनवीर सिंह, थाना चोरगलिया।
5- हे.कानि विशेष बाबू, थाना चोरगलिया।
6- कानि. राजेश, थाना चोरगलिया।
4- हेड कांस्टेबल कुन्दन कठायत SOG
5- हेड कांस्टेबल त्रिलोक रौतेला SOG
6- कांस्टेबल भानू प्रताप SOG
7- कांस्टेबल अशोक रावत SOG
8- कांस्टेबल दिनेश नगरकोटी SOG
9- कांस्टेबल अनिल गिरी SOG


आईजी कुमाऊ नीलेश आनन्द भरणें द्वारा पुलिस टीम को 5000/- व एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा 2500/- रूपये का नगद पुरूस्कार देने की घोषणा की गयी।


सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें