Saturday, April 1, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यनैनीताल : प्रो.चित्रा पांडे ने रसायन विज्ञान विभाग में विधागाध्यक्ष के पद...

नैनीताल : प्रो.चित्रा पांडे ने रसायन विज्ञान विभाग में विधागाध्यक्ष के पद पर कार्यभार किया ग्रहण

नैनीताल ::- कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर प्रो.चित्रा पांडे ने बुधवार को रसायन विज्ञान विभाग में विधागाध्यक्ष के पद का कार्यभार ग्रहण किया। प्रो.एबी मेलानी का कार्यकाल समाप्त होने तथा तीन वर्ष के चक्रानुक्रम नियम के तहत ये कार्यभार ग्रहण किया गया।
प्रो.चित्रा पांडे ने डीएसबी से एमएससी किया तथा पीएचडी कुमाऊं यूनिवर्सिटी से की। प्रो.चित्रा पांडे के 65से अधिक शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हुए तथा एक किताब संपादित की है। 10 शोधार्थी उनके निर्देशन में पीएचडी कर चुके है।

इस दौरान प्रो. चित्रा पांडे के विभागाध्यक्ष बनने पर प्रो. एबी मेलकानी ,प्रो.पुष्पा जोशी ,डॉ.गीता तिवारी ,डॉ. शहराज अली, डॉ. सोहैल जावेद ,डॉ. महेश आर्य ,डॉ.मनोज धूनी ,डॉ. पैनी जोशी ,डॉ. ललित मोहन ,डॉ.गिरीश खरकवाल,डॉ.जोशी ,डॉ. अंचल अनेजा सहित कूटा की तरफ से प्रो.ललित तिवारी ,डॉ.नीलू लोधियाल ,डॉ. दीपक कुमार ,डॉ.विजय कुमार ,डॉ. संतोष कुमार ,डॉ.दीपाक्षी जोशी ,डॉ. दीपिका गोस्वामी , डॉ.अनिल बिष्ट ,डॉ. उमंग सैनी ,डॉ. सीमा चौहान ,डॉ.दीपिका पंत ,डॉ. युगल जोशी ,डॉ. रितेश साह ,डॉ.नागेंद्र शर्मा ने ने बधाई एवम शुभकामनाएं दी है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें