नैनीताल। पंडित गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय पर्यावरण संस्थान कोसी, अल्मोड़ा के पूर्व निदेशक स्व. डॉक्टर रणबीर सिंह रावल की द्वितीय पुण्यतिथि पर आज वनस्पति विज्ञान विभाग डीएसबी परिसर तथा डॉ. वाई. पी. एस. पांगती फाउंडेशन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके किए कार्यों को याद करते हुए उन्हें नमन किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. एसएस बरगली ने कहा की डॉ. रावल पर्यावरण के प्रति संवेदना के लिए हमेशा हमारे बीच बने रहेंगे। प्रो. ललित तिवारी ने कहा की डॉ. रावल सरल व्यक्ति थे और उनका योगदान हमेशा लोगों को प्रेरित करेगा। बता दें कि डॉ. रावल ने एमएससी तथा पीएचडी वनस्पति विज्ञान विभाग डीएसबी परिसर से पूर्ण की। डॉ. की स्मृति तथा पृथ्वी दिवस के अवसर पर डॉ. वाईपीएस पांगती बॉटेनिकल गार्डन वनस्पति विज्ञान विभाग डीएसबी परिसर में पाम, फाइकस, पुतली के पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में प्रो. एसएस बरगली, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. अनिल बिष्ट, प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. नवीन पांडे, कुंदन, बीरू, मोहित, इना डिसूजा आदि मौजूद रहे।