Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यनैनीताल : रोटरी क्लब ने स्कूल के 05 छात्र,छात्राओं को की साइकिल...

नैनीताल : रोटरी क्लब ने स्कूल के 05 छात्र,छात्राओं को की साइकिल वितरित

नैनीताल ::- हिंदू नववर्ष और नवरात्र की पावन बेला के अवसर पर रोटरी क्लब नैनीताल ने नौकुचियताल के इंटरैक्ट क्लब के 2 छात्रों और 3 छात्राओं समेत कुल 5 साईकिल वितरित की गयीं। सभी छात्र /छात्रायें दूर -दराज के गाँव से लम्बा रास्ता तय कर के नौकुचियताल पहुँचते हैं, उम्मीद है रोटरी क्लब नैनीताल द्वारा साइकल प्राप्त होने के पश्चात इन्हें सफ़र तय करने में सुविधा होगी ।

रोटरी क्लब नैनीताल के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान क्लब ट्रेनर विक्रम स्याल ने यह जानकारी साँझा की कि रोटरी क्लब नैनीताल निकट भविष्य में सीआरएसटी इंटर कॉलेज में 10 कंप्यूटर और प्रिंटर लगा कर एक कम्प्यूटर लैब कॉलेज परिसर में लगवाएगा और बीडी पांडे अस्पताल में बेबी वॉर्मर भी भेंट करेगा।

इस अवसर पर रोटरी क्लब नैनीताल की अध्यक्ष बबिता जैन ,सुभाश जैन , रवि नरूला , अनु लामबा, मनोज लामबा, यतिदेर सूरी, रेखा नरूला, जीतेदेर शाह, एवं इंटरैक्ट क्लब नौकुचियतल के सदस्य , संचालक पूनम उपस्थित रहे ।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें