मालधन चौड़/रामनगर ::- राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ नैनीताल में प्राचार्या डॉ.सुशीला सूद के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के तत्वाधान में एक दिवसीय शिविर महाविद्यालय परिसर में आयोजित करवाया गया। साथ ही स्वयंसेवियों को सात दिवसीय विशेष शिविर हेतु सहमति प्रपत्र पर अभिभावकों की अनुमति अनिवार्य चाहने हेतु प्रपत्र दिए गए।
श्रम सत्र के अंतर्गत खेल फील्ड समतल किया गया और 25 मीटर रोड जो सांस्कृतिक भवन तक जाती है उसे दोनो ओर से साफ किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी प्रो. मनोज कुमार ने टीम लीडर से परिसर की साफ सफाई और श्रमदान आदि भी करवाया।
बौद्धिक सत्र में प्राचार्या द्वारा सव्यंसेवियो को एनएसएस से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी।
सांस्कृतिक सत्र के दौरान नंदनी आर्या, आदित्य कुमार, संजय कुमार, वंदना, मनीषा आदि ने लोक गीत और नृत्य किया।
इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी प्रो मनोज कुमार, डॉ खेमकरण, डॉ आनंद प्रकाश, प्रो प्रदीप चंद्र आदि उपस्थित रहे।