मालधनचौड़/रामनगर ::- राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ नैनीताल में प्राचार्या डॉ.सुशीला सूद के निर्देशन में जी-20 विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गई।
जी-20 विषय पर आयोजित एक दिवसीय संगोष्ठी में विषय प्रवर्तन करते हुए डॉ. खेमकरण सोमन ने जी-20 के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ.आनंद प्रकाश ने पर्यावरण, व्यापार और संस्कृति पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रो. प्रदीप चंद्र ने जी-20 के इतिहास पर संक्षिप्त जानकारी दी। डॉ. मनोज कुमार रावत ने युद्धनीति, व्यापार नीति और शिक्षा नीति पर अपना व्याख्यान दिया। प्रो मनोज कुमार ने “कोविड 19 वैश्विक महामारी में शिक्षा का डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन” विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सुशीला सूद ने किया।
संगोष्ठी के उपरांत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ। आनंद प्रकाश, प्रो. प्रदीप चंद्र और डॉ. मनोज कुमार रावत थे।
पोस्टर प्रतियोगिता के बाद एंटी ड्रग सेल के तत्वाधान में नशा मुक्ति हेतु एक रैली निकाली गई।
संगोष्ठी के संयोजक डॉ. खेमकरण सोमन और आयोजन सचिव, संगोष्ठी कार्यक्रम का संचालन प्रो. मनोज कुमार ने किया।