पिथौरागढ़::- जिले के देवलथल क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अंतर्गत न्याय पंचायत पुखरोड़ा के जनप्रतिनिधियों ने पंचायत थाल गांव में देव ऋषि एजुकेशनल सोसाइटी के तत्वाधान में एक दिवसीय प्रशिक्षण लिया। जिस में उपस्थित जनसमुदाय को प्रशिक्षक दल ने जल संवर्धन जल निकास नाली कार्य कूड़ा निस्तारण सोख्ता गड्ढा आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षक दल के मुखिया राखी पालीवाल ने कहा कि राजस्थान से हैं एवं एक सशक्त महिला हैं एवं महिलाओं के उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत हैं। उनके साथ अनूप सिंह चौहान पंकज एवं पुष्कर उपस्थित थे। इस अवसर पर कई ग्राम प्रधान एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में पीएलबी सुरेंद्र सिंह बसेड़ा,ग्राम प्रधान महेंद्र सामंत प्रदीप बसेड़ा गोविंद सामंत अनुज पांडे आदि ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।