Wednesday, March 29, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यपटवारी,लेखपाल परीक्षा पेपर लीक,4 लोगों की हुई गिरफ्तारी

पटवारी,लेखपाल परीक्षा पेपर लीक,4 लोगों की हुई गिरफ्तारी

पटवारी,लेखपाल परीक्षा पेपर लीक होने के मामले की आधिकारिक पुष्टि हो गई है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने इसकों लेकर बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पटवारी लेखपाल भर्ती का पेपर लीक हुआ है। एसटीएफ ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि इस बार यूकेपीएससी ने परीक्षा का आयोजन कराया था।

हरिद्वार के कनखल थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। अभी तक की जानकारी के अनुसार कुल 35 छात्रों ने परीक्षा पेपर खरीदा था। संजीव चतुर्वेदी से एसटीएफ ने साढ़े 22 लाख रुपए भी बरामद किए। UKPSC के सेक्शन ऑफिसर (अति गोपन) संजीव चतुर्वेदी ने अपनी पत्नी के माध्यम से पेपर आउट कराया था। गौरतलब है कि यूकेएसएसएससी के द्वारा जिस प्रकार से पेपर लीक मामले में सामने आने के बाद से युवाओं का भरोसा आयोग के ऊपर से उड़ गया था वहीं सरकार के ऊपर भी युवाओ का भरोसा डगमगा गया था, जिसको लेकर सीएम के द्वारा यूकेएसएसएससी से अन्य परीक्षाओं को कराने का जिम्मा लेकर यूकेपीएससी को सौंपा गया था जबकि राज्य में यूकेपीएससी अपनी परीक्षा कराने को लेकर काफी मुस्तैद रहता है। लेकिन पेपर लीक मामले को लेकर यूकेपीएससी का भी नाम सामने आ गया है। जहां आज के समय में बेरोजगारी की वजह से उत्तराखंड के कई युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे होते हैं और जैसे ही पेपर देखकर खबरें सामने आती है तो सभी युवाओं का मनोबल अचानक ही टूट जाता है अब देखने वाली बात है कि इस मामले में आयोग क्या कार्रवाई करता है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें