Saturday, April 1, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यपिथौरागढ़ : 01 किलो 20 ग्राम अवैध चरस व 88000-रु. की नगदी...

पिथौरागढ़ : 01 किलो 20 ग्राम अवैध चरस व 88000-रु. की नगदी के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार, वाहन किया सीज

पिथौरागढ़ ::- जनपद पिथौरागढ़ पुलिस ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन- 2025 को धरातल पर साकार करती। पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक को मिली गोपनीय सूचना पर एसओजी व कोतवाली जौलजीबी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अल्टो कार से 01 किलो 20 ग्राम चरस व 88000/-रु. की नगदी के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर वाहन किया सीज।

पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन- 2025 के क्रम में जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिए एसओजी, एएनटीएफ टीम व जनपद के समस्त थाना,चौकी प्रभारियों द्वारा चरस, स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी,बिक्री करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिस क्रम में रविवार को पुलिस अधीक्षक को मिली गोपनीय सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जौलजीबी, अशोक कुमार के नेतृत्व में एसओजी व कोतवाली जौलजीबी पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए जौलजीबी-बरम रोड पर बल्मरा के पास एक अल्टो वाहन संख्या- यूके05ए8236 को रोककर चैक किया गया जिसमें वाहन चालक किशोर कुमार, पीपली स्युवन थाना अस्कोट के कब्जे से कुल- 01 किलो 20 ग्राम चरस तथा एक मोबाइल फोन व 88000/-रु.की नगदी बरामद हुई। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना कोतवाली जौलजीबी में धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा चरस तस्करी में प्रयुक्त वाहन उपरोक्त को भी एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया।
वहीं अभियुक्त से नशे के सौदागरों के सम्बन्ध में गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि चरस, स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी,बिक्री की चेन को पूर्ण रुप से ब्रेक किया जा सके ।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें