Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यपिथौरागढ़ - क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ द्वारा थाना झूलाघाट का आकस्मिक निरीक्षण कर, अधीनस्थ...

पिथौरागढ़ – क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ द्वारा थाना झूलाघाट का आकस्मिक निरीक्षण कर, अधीनस्थ कर्मियों को दिये आवश्यक दिशा- निर्देश

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ महेश चन्द्र जोशी द्वारा दिनाँक- 21.02.2022 को थाना झूलाघाट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाने में नियुक्त समस्त अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद मिले। क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा थाना हाजा के मालखाना, थाना कार्यालय, आर्म्स- एम्युनेशन, आपदा उपकरणों, कार्यालय अभिलेखों, सी.सी.टी.एन.एस., थाना भोजनालय, बैरकों, थाना परिसर इत्यादि का निरीक्षण किया गया तथा थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटिरों के सम्बन्ध में जानकारी भी ली गई। 


निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ –सफाई के साथ-साथ थाना भोनालय, बैरक, इत्यादि की नियमित रुप से साफ-सफाई किये जाने तथा लम्बित विवेचनाओं, जाँच अहकामातों के सफल निस्तारण व सीज किये गये वाहनों का यथासीघ्र निस्तारण कर नियमानुसार नीलामी की कार्यवाही करने तथा कोरोना से बचाव हेतु आम जनमानस को जागरुक करने के साथ-साथ स्वयं भी उचित सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए। थानों में नियुक्त समस्त अधि0 / कर्म0 गणों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करनेके साथ ही मादक पदार्थ का सेवन न करने, साफ-सुथरी वर्दी पहनने तथा जनता से मित्रवत व्यवहार रखने की हिदायत दी गई।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें