Wednesday, March 29, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यपिथौरागढ़ :डीएम ने किया थरकोट झील का स्थलीय निरीक्षण!झील का निर्माण कार्य...

पिथौरागढ़ :डीएम ने किया थरकोट झील का स्थलीय निरीक्षण!झील का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश

पिथौरागढ़ :::- जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी द्वारा शनिवार को थरकोट झील का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने थरकोट झील का निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग को झील का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश देने के साथ ही झील के अंर्तगत होने वाले अन्य कार्यों को भी पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता सिंचाई कमलेश पांडे को निर्देश दिए की झील कि ओर हो रहे भू कटाव को रोके जाने के लिए भी कार्ययोजना बनाकर भूमि के कटाव रोक लगाना सुनिश्चित करें, जिस पर अधिशाषी अभियंता सिंचाई ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि भू कटाव को रोके जाने के लिए वायरक्रिट लगाए जा रहे है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि झील के निर्माण में जो भी पहाड़ कटान का कार्य किया जाना है उससे किसी भी तरह का नुकसान एनएच को न हो । इसके अतिरिक्त उन्होंने झील से मलवे के निस्तारण करने के भी निर्देश भी दिए।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें