पिथौरागढ ::- जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान ने केएनयू राजकीय इंटर कॉलेज पिथौरागढ़ में नव निर्मित जिला पुस्तकालय गांधी चौक पर स्थित महिला चिकित्सालय एवं नगर पालिका की ओर से बनाये गये एबीसी-बेस सेन्टर का निरीक्षण किया। निरिक्षण के दौरान डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश ।
डीएम ने जिला पुस्तकालय का निरीक्षण कर कार्यदायी संख्या ग्रामीण निर्माण विभाग के एई नीरज ओली को पुस्तकालय को दो दिन के भीतर शिक्षा विभाग को हेण्ड ओवर करने के निदेश दिये व मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया को निर्देश दिये कि आगामी 10 जून तक पुस्तकालय के लिए फर्नीचर आदि की व्यवस्था कर पुस्तकालय संचालन आरम्भ कर दिया जाय।

डीएम ने महिला चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया। महिला चिकित्सालय परिसर में प्रस्तावित 50 बैड के महिला चिकित्सालय के नये भवन निर्माण कार्य को लेकर निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के एई नीरज ओली को 2 दिन के भीतर चिकित्सालय भवन निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने एई नीरज ओली को गांधी चौक पर स्थित नेहरू पार्क में पार्किंग एवं कॉम्पलेक्स निर्माण के लिए भी स्टीमेट बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नेहरू पार्क को स्टाईलिश पार्क बनाया जाय इसमें दो फ्लोर में पार्किग एवं दो फ्लोर में कॉम्पलेक्स तथा एक फ्लोर में पार्क बनाया जाय।
जिसके बाद डीएम ने ईओ नगर पालिका दीपक गोस्वामी से सेन्टर संचालन के लिए टेण्डर को लेकर जानकारी ली। जिस पर ईओ ने बताया कि सेन्टर के संचालन के लिए टेडर प्रक्रिया कर ली गयी है। आगामी 7 जून को टेण्डर खोल दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका को निर्देश दिये कि कुत्तों के बन्ध्याकरण के लिए उपकरण आदि 10 जून तक हर हाल में क्रय कर लिये जाये तथा सेन्टर में पेयजल, विद्युत आदि की समुचित व्यवस्था भी दुरुस्त करवा ली जायें।