पिथौरागढ़ ::- राजकीय इंटर कॉलेज पीपल कोर्ट में विधायक चुफाल ने किया परीक्षा पर चर्चा। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ, पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह देकर भी सम्मानित किया गया।
आपको बता दें कि पिथौरागढ़ जिले के राजकीय इंटर कॉलेज पीपलकोटी में सोमवार को डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिशन सिंह चुफाल ने परीक्षा पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान उन्होंने सभी विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पर चर्चा के साथ ही कार्यक्रम की उपयोगिता के बारे में विस्तार से विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।

इस दौरान उक्त कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार,ज़करिया खंड शिक्षा अधिकारी सोनी महरा, विद्यालय प्रधानाध्यापक मोहन चंद्र पाठक समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।