Wednesday, March 29, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यपिथौरागढ़ : पुलिस ने 8 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर के...

पिथौरागढ़ : पुलिस ने 8 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर के साथ 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पिथौरागढ़ ::- एसओजी व कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने 8 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर के साथ 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार। शराब माफियाओं के विरुद्ध पिथौरागढ़ पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी।

पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पिथौराढ़ पुलिस द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी,बिक्री करने व होटल,ढाबों में अवैध रुप से शराब पिलाने,बेचने वालों तथा मिशन मर्यादा के तहत पर्यटन स्थलों व सार्वजनिक स्थानों पर गन्दगी करने,हुड़दंग मचाने वालों/शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया है।

जिस क्रम में एसओजी एवं कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर संयुक्त रुप से चैकिंग,छापेमारी के दौरान ग्राम दाड़िमखोला से अभियुक्त कमलेश पंत नियर हनुमान मंदिर कुमौड़ को क्रमश: 06 गत्ते की पेटियों में 288 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब व 02 पेटी बीयर (कुल- 08 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर) के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान होटल ढाबों में शराब पीने वालों तथा सार्वजनिक स्थलों पर गन्दगी करने, हुड़दंग मचाकर शांति व्यवस्था भंग करने वाले कुल- 24 लोगों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गयी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें