Wednesday, March 29, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यपिथौरागढ़ : स्वयं के चचेरे भाई के सिर पर धारदार हथियार से...

पिथौरागढ़ : स्वयं के चचेरे भाई के सिर पर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिथौरागढ़ ::- वादी नेत्र सिंह निवासी- चिफलतारा थाना जौलजीबी द्वारा स्वयं के लड़के नारायण सिंह की उन्ही के भतीजे हयात सिंह पुत्र अरमा सिंह ने दराती (आसी) से सिर में मारकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में कोतवाली जौलजीबी में तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर कोतवाली जौलजीबी में अभियुक्त हयात सिंह के विरुद्ध धारा 302 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक जौलजीबी, अशोक कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए शनिवार को ही अभियुक्त हयात सिंह पुत्र अरमा सिंह, निवासी- चिफलतारा जौलजीबी उम्र 32 वर्ष को कौली कन्याल पुल, जौलजीबी से गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

पुलिस टीम
1- प्रभारी निरीक्षक
2- का. हरीश सिंह
3- का.दीपक कापड़ी
4- का. अशोक कुमार
5- का0. प्रमोद बसेड़ा

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें