पिथौरागढ़::- इण्डियन रेड क्राॅस सोसाइटी जिला पिथौरागढ़ की संस्था की ओर से 19 से 21 दिसम्बर तक आयोजित 03 दिवसीय एफएमआर/एसइआरवी ट्रेनिंग का नगरपालिका सभागार में बुधवार को संपन्न हो गया हैं।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रीना जोशी द्वारा इण्डियन रेड क्राॅस सोसाइटी जिला पिथौरागढ़ की ओर से 19 से 21 दिसम्बर तक आयोजित 03 दिवसीय एफएमआर/एसइआरवी ट्रेनिंग में जनपद के कुल 76 छात्र-छात्राओं एवं स्वंय सेवी संस्थाओं को 03 दिवसीय फॅस्ट एड का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में इण्डियन रेड क्राॅस सोसाइटी जिला पिथौरागढ़ की ओर से 19 से 21 दिसम्बर तक आयोजित 03 दिवसीय एफ.एम.आर./एस.इ.आर.वी. ट्रेनिंग में जनपद के कुल 76 छात्र-छात्राओं एवं स्वंय सेवी संस्थाओं आदि को 03 दिवसीय फस्ट एड का प्रशिक्षण जिला चिकित्सालय एवं महिला चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा दिया गया।
पिथौरागढ़ : तीन दिवसीय इण्डियन रेड क्राॅस सोसाइटी की ओर चलाया गया प्रशिक्षण का हुआ समापन
सम्बंधित खबरें