Saturday, April 1, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यअल्मोड़ा : 15.27 किग्रा अवैध गांजा के साथ 01 तस्करों को पुलिस...

अल्मोड़ा : 15.27 किग्रा अवैध गांजा के साथ 01 तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा ::- ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को साकार करने की ओर अग्रसर रचिता जुयाल एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद पुलिस की कमान संभालते ही नशामुक्त को अपनी प्राथमिकता बताते हुए समस्त सीओ,थाना,चौकी,एसओजी,एएनटीएफ प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नशे के सौदागरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं।

एसएसपी के निर्देश पर एसओजी,ANTF व जनपद पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 1 सप्ताह के भीतर 8 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

सीओ रानीखेत टीआर वर्मा व सीओ आँपरेशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में एसओजी,ANTF व सल्ट पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पेसिया बैण्ड के पास चैकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल को चैक किया गया तो मोटरसाइकिल में सवार दो व्यक्तियों मंजीत उम्र 18 वर्ष मुरादाबाद उत्तर प्रदेश ,राजेन्द्र सेन उम्र 20 वर्ष अलवर राजस्थान के कब्जे से कुल 15.27 किग्रा गांजा बरामद होने पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई । तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को सीज किया गया।
मामले में प्रभारी एसओजी सुनील धानिक ने बताया कि दोनों अभियुक्त गांजे को सल्ट के आसपास के गाँवों से एकत्र कर मुरादाबाद की ओर ले जा रहे थे, वहा जाकर गांजे को ऊंचे दामों में बेचने की फिराक में थे, चैकिंग के दौरान गिरफ्त में आए।


बरामदगी- 15.27 किग्रा गांजा
कीमत- 2,29,050 रु.


पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद
2. एएसआई पूरन चन्द्र पांडे- थाना सल्ट
3. कानि.मो. मंसूर – थाना सल्ट
4. कानि. भूपेन्द्र पाल- एसओजी/ANTF
5. कानि.मनमोहन सिंह – एसओजी/ANTF

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें