नैनीताल ::- डीएसब परिसर के भौतिकी विभाग में आईआईटी मद्रास के वरिष्ठ भौतिक वैज्ञानिक प्रो
प्रेम बल्लभ बिष्ट द्वारा “प्रिंसिपल ऑफ़ ऑप्टिकल पैरामीट्रिक एम्पलीफिकेशन एंड एक्सपेरिमेंट्स इन क्वांटम ऑप्टिक्स” विषय पर विशिष्ट व्याख्यान दिया गया।
वरिष्ठ भौतिक वैज्ञानी प्रो.प्रेम बल्लभ बिष्ट द्वारा इस अवसर पर एमएससी के विद्यार्थियों के साथ परिचर्चा भी की गई जिसमें उनके द्वारा उच्च अध्ययन के नये क्षेत्रों के बारे में अवगत कराया गया एवं विद्यार्थियों द्वारा उत्सुकता के साथ अपनी जिज्ञासाओं एवं शंकाओं को जाहिर किया गया। प्रो.प्रेम बल्लभ बिष्ट द्वारा स्पेक्टोस्कोपी प्रयोगशाला के शोधार्थियों से भी उनके प्रस्तुतीकरण पर परिचर्चा की गई एवं उनके शोध कार्यों पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। व्याख्यान के बाद विद्यार्थियों ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि इस व्याख्यान से उन्हें नाभिकीय भौतिकी एवम क्वांटम ऑप्टिक्स से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली।
वरिष्ठ भौतिक वैज्ञानी प्रो. प्रेम बल्लभ बिष्ट द्वारा कुलपति, प्रो. एनके जोशी से शिष्टाचार भेंट कर उच्च शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में महत्वपूर्ण विचार विमर्श किया गया एवं प्रो.बिष्ट द्वारा आश्वस्त किया गया कि उच्च शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में कुमाऊं विश्वविद्यालय को अपना सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान करते रहेंगे। इस अवसर पर कुलपति, प्रो.एनके जोशी द्वारा वरिष्ठ भौतिक वैज्ञानी प्रो.प्रेम बल्लभ बिष्ट को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो.संजय पंत, प्रो.शुचि बिष्ट, प्रो.सतपाल बिष्ट, प्रो.ललित तिवारी, प्रो.एचसीएस बिष्ट, प्रो.एसएस बर्गली, प्रो.रमेश चंद्रा, डॉ.विमल पांडेय, डॉ. सीमा पांडेय, डॉ.गिरीश चंद्रा, डॉ.राज कुमार आदि उपस्थित रहे।