पिथौरागढ़ ::- राजकीय इंटर कॉलेज पीपलकोट में लोक संस्कृति पर आधारित प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण के साथ आज समापन हो गया है।
राजकीय इंटर कॉलेज पीपलकोट में लोक संस्कृति पर आधारित प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण के साथ आज समापन हो गया है। विद्यालय में आयोजित समापन समारोह में रविवार को प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक ने छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किए। कार्यक्रम के समन्वयक उमेश चंद्र पुनेठा ने बताया कि स्थानीय बोली भाषा की लोक नृत्य लोक गीत नाटक ऐपण एण पहेली प्रतियोगिता में जीजीआईसी मुनाकोर्ट ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं जीआईसी पीपलकोट दूसरा तो जीआईसी गौरिहाट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता गिरीशचंद्र पुनेठा ने किया इस अवसर पर जीआईसी गौरिहाट की शिक्षिका निर्मला व जीआईसी मोनाकोर्ट की शिक्षिका हेमा भट्ट व शिला कापड़ी जीआईसी पीपलकोर्ट के वरिष्ठ सहायक विनय जोशी को सम्मानित किया गया।
वही प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश्वर भट्ट ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार जताया साथ ही विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।