नैनीताल ::- कुमाऊं विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रो.ललित तिवारी को सोमवार को एसोसिएशन ऑफ टैक्सोनॉमी देहरादून में भारतीय वानस्पतिक सर्वे में डॉक्टर बीए राजी पुरस्कार मेडल दिया गया तथा एक प्रमाण पत्र दिया गया। जिसमें बीएसआई के निदेशक डॉ. एए माओ तथा महासचिव डॉक्टर एस के सिंह के हस्ताक्षर है।

प्रो. तिवारी को पुरुस्कार ऑनलाइन के माध्यम से दिया गया। इस दौरान डॉक्टर बीएस खोलिया ,प्रो.पीएल उनियाल दिल्ली विश्वविधालय तथा डॉ. चंद्रशेखर भी सम्मानित हुए।
डॉ. तिवारी ने एक दर्जन से अधिक पुस्तके, फ्लोरा मोनोग्राफ प्रकाशित की है । उनके निर्देशन एवं सह निर्देशन में 39 शोधार्थी पीएचडी कर चुके है तथा 170 शोध पत्र तथा 100 से अधिक हिंदी लेख प्रकाशित हो चुके है तथा वे कई शोध परियोजना पूर्ण कर चुके है ।