Saturday, June 3, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यरामनगर : राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई द्वारा शहर में चलाया नशा...

रामनगर : राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई द्वारा शहर में चलाया नशा मुक्ति अभियान

रामनगर ::- पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई के द्वितीय दिवस में शनिवार को लक्ष्यगीत से शुभारंभ हुआ। इसके पश्चात सभी शिविरार्थियों ने योग सत्र प्रारंभ किया। जिसमें सभी शिविरार्थियों ने आसन प्राणायाम गोमुख आसन आदि किया। इसके पश्चात शिविरार्थियों द्वारा समस्त विद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई । इसके उपरांत समस्त शिविरार्थियों द्वारा नशा मुक्ति पर समस्त रामनगर शहर में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया।

बौद्धिक सत्र में भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर चंदन सिंह बिष्ट ने बैंक खाता, साइबर क्राइम, एटीएम कार्ड एवं योनो एप से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। इसी क्रम में भारतीय स्टेट बैंक के हेमचंद आर्य ने बचत खाता, चालू खाता एवं अलग – अलग बैंकों के बारे में संपूर्ण जानकारी दी।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी प्रो. जगमोहन सिंह नेगी द्वारा किया गया एवं शिविर के शिविरार्थी अंकुल सिंह, तारा सिंह, आकाश, भार्गव आर्या आदि ने बैंकिग से संबंधित कई प्रश्नों के उत्तर जानना चाहा। कार्यक्रम में प्रकाश चंद का भी योगदान रहा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें