रामनगर ::- जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के दिशा निर्देशन में मंगलवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कच्ची शराब बिक्री की सूचना पर थाना रामनगर पुलिस द्वारा किशनपुर कानिया थाना रामनगर निवासी के घर से एक प्लास्टिक के कट्टे में कुल 35 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम बरामद की गई।
पुलिस के आने की सूचना पाकर आरोपी हरीश अधिकारी अपने घर से मौके पर फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली रामनगर में 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी पुलिस टीम में कानि. 455 दिवान सिंह,हो.गा. योगेश चन्द्र रहें।