भत्रोंजखान /रानीखेत ::- राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान का 9वां वार्षिकोत्सव एवं पुरुस्कार वितरण समारोह हर्षोलास के साथ गुरुवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य प्रो. सीमा श्रीवास्तव के संरक्षण एवं कार्यक्रम समारोहक डॉ.केतकी तारा कुमैय्या के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख बेतालघाट आनंदी बधानी रही।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सारिणी के अनुसार मुख्य अतिथि का स्वागत कलश यात्रा एवं बैज अलंकरण द्वारा किया गया तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों से दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन प्राचार्य प्रो.सीमा द्वारा दिया गया जिसमें उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए आशीर्वचन दिए ।
इस दौरान समारोहक डॉ. केतकी तारा कुमय्याँ द्वारा कॉलेज की वार्षिक आख्या का वाचन किया गया जिसमें कॉलेज के इतिहास के साथ साथ कॉलेज में संचालित अकादमिक एवं विभिन्न गतिविधियों का विस्तृत ब्योरा दिया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डॉ. रूपा, डॉ.पूनम, डॉ. रविन्द्र द्वारा अपने अपने विभागीय परिषद की आख्या वाचन की तथा ई-ग्रन्थालय विशेषज्ञ भूपेंद्र द्वारा पुस्तकालय आख्या वाचन किया गया।
इसी क्रम में पुरुस्कार वितरण समारोह में 5 श्रेणियों में पुरुस्कार वितरित किए गए जिसमें सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी अकादेमिक श्रेणी में लता, दीपा, सुनीता आर्या व एनएसएस सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी में प्रकाश चंद्र, सांस्कृतिक उत्कृष्ट प्रदर्शन में विशाल भारती एवं महाविद्यालय उत्कृष्ट प्रदर्शन में सुनीता आर्या, विशेष सहयोग में चित्रा लखचौरा रही।
वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में एवं नव संवत्सर का स्वागत करते हुए किरण पांडे ने महिषासुरमर्दिनी कों सामार्पित स्वागत नृत्य किया। वहीं यशोदा ने सारे जहा से अच्छा के संस्कृत संस्करण गीत प्रस्तुत किया । नृत्य प्रस्तुतियों में कुमाऊँनी शैली में लक्ष्मी, किरन पांडे, सरिता सत्यवाली , बरखा रौतेला ,अंजली दिव्या ने एकल युगल नृत्य प्रस्तुत किए। वही भारत में अनेकता में को प्रदर्शित करते हुए अंजली एवं दिव्या ने पंजाबी गिद्दा प्रस्तुत किया वही बबिता , उमा पूनम ने राजस्थानी घूमर प्रस्तुत किया । छात्रा सुनीता ने बेटियां नामक कविता सुनाई वही सुनीता वर्ष ने कुमाऊनी गीत प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि आनंदी बधानी द्वारा ब्लॉक प्रमुखों को हर कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए प्रेरित किया ताकि समन्वय स्थापित कर कॉलेज का विकास किया जा सके । इसके बाद अतिथियों द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए अपने अपने संदेश दिए गए। अतिथि डॉ.दीप रेखरी द्वारा सभी विद्यार्थियों को अपने पेंशन को जीविकौपर्जन बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसी क्रम में दिनेश द्वारा महाविद्यालय को हर स्तर पर समर्थन देने की बात कही गई, पीटीए अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम द्वारा छात्रों का मनोबल बढ़ाया गया ,डीएनपीपी प्रबंधक ललित करगेती द्वारा महाविद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन को सराहा गया। कैलाश द्वारा पुस्तकालय का अधिक से अधिक उपयोग एवं अध्ययन संस्कृति को बढ़ावा देने का लिए प्रोत्साहित किया।
इस दौरान कार्यक्रम में डॉ.रूपा, डॉ.पूनम, डॉ. रविन्द्र, विपिन पंत, विपिन कुमार, दिनेश जोशी , ललित करगेती , कैलाश करगेती, चित्रा लखचौरा, रूपा,दीपक चंद्र, कोमल मठपाल,शिवांश, कोमल ,आनंद ,नेहा ,सुनीता , दीपिका समेत अन्य लोग मौजूद रहें।