Wednesday, March 29, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअंतर्राष्ट्रीयअल्मोड़ा:: जिले के सौरभ सिंह रावत का हुआ रेफरी के लिये चयन

अल्मोड़ा:: जिले के सौरभ सिंह रावत का हुआ रेफरी के लिये चयन

अल्मोड़ा ::- ड्यूबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा तीन दिवसीय सीनियर नेशनल प्रतियोगिता 10 जनवरी 2023 से 12 जनवरी 2023 तक महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित करायी जा रही है। जिसमे उत्तराखंड राज्य की टीम भी प्रतिभाग करेगी।

ड्यूबॉल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष पंकज ठाकुर नें बताया की इस कार्यशाला में ड्यूबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया में अल्मोड़ा निवासी सौरभ सिंह रावत जो कि ड्यूबॉल एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के एक अच्छे प्लेयर रहे है का चयन बतौर रेफ्री के लिये हुआ है। इस मौके पर ड्यूबॉल एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के सेक्रेटरी अरविन्द पाण्डेय और उत्तराखंड के कार्यक्रम व्यस्थापक- निर्मल तड़ागी, पंकज बोरा, महेन्द्र आर्या, बलवन्त दानु, कुसुम पांडे आदि नें सौरभ सिंह रावत को बधाईया दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें