नैनीताल :::- डीएसबी परिसर के वरिष्ठ छात्र नेता हरीश सिंह राणा ने केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री लोकसभा सांसद नैनीताल उधम सिंह नगर के नैनीताल प्रवास के दौरान मुलाकात की। मुलाकात के दौरान परिसर की समस्याओं से अवगत कराते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा।
मुख्य रूप से वर्ष 2019 में विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में सांसद द्वारा डीएसबी परिसर के लिए एंबुलेंस की घोषणा को अतिशीघ्र पूर्ण करने की मांग दोहराई। ज्ञात हो कि डीएसबी परिसर में अध्ययनरत साढ़े पांच हजार छात्र-छात्राएं और पांच सौ से अधिक शिक्षक एवं कर्मचारियों के परिवार इस घोषणा से लाभान्वित होंगे। इसके साथ ही आवश्यकता पड़ने पर यह शहर वासियों के भी काम आयेगी।