भीमताल::- नगर से जुड़े मुख्य पिकनिक स्पॉट डांठ पर पिछले 2 दिनों से पीने के पानी का हैण्डपम्प सूखा पड़ा है वहीं आसपास दो दर्जन व्यवसाय, स्थानीय लोग एवं पर्यटकों को खास दिक्कत बनी हुई है। स्थानीय दुकानदार एवं फड़ व्यवसाय दूर-दराज से पानी लाने को मजबूर हो रहें है। लोगों की पेयजल से जुड़ी मुख्य परेशानी को देखते हुए नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने जल संस्थान के एई डोबाल एवं जेई हर्षित कुमार को हैण्डपम्प खराब, जाली एवं हत्था टूटने की सूचना दी साथ ही इस हैण्डपम्प को तत्काल ठीक करने व नगर पंचायत भीमताल अंतर्गत सभी हैंडपंपों की जल शुद्धता चैक कर उन्हें इस गर्मी ठीक रखने की माँग की है।
इस दौरान कौशल पांडेय, मदन पडियार, राज कमल सुयाल, दीपक पांडेय, बच्ची दानी, अक्षय कुमार आदि है l
भीमताल : खराब पड़े पिकनिक स्पॉट डाठ के हैण्डपम्प को ठीक कराने की माँग – समाजसेवी बृजवासी
सम्बंधित खबरें