भीमताल::- पिछले कई वर्षों से यहाँ के पर्यटन स्थलों एवं बाजारों में स्थानीय निवासियों, बैंक उपभोक्ताओं, व्यापारियों एवं पर्यटकों को रोज आए दिन एटीएम न होने से परेशानी उठानी पड़ती है, जिससे लोग काफी परेशान रहते हैं स्थानीय लोगों की मांग पर भीमताल नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी पिछले कई सालों से पिकनिक स्पॉट डाठ, नौकुचियाताल एवं पहाड़पानी आदि जगहों पर एटीएम खुलवाने के लिए बैंक विभाग, पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन एवं माननीयों से मांग कर चुके है, उनकी मांग पर पूर्व जिला पर्यटन अधिकारी एवं स्टेट बैंक हेड ऑफिस ने उन्हें कार्यवाही का सकारात्मक जवाब भी दिया, कागजों में कार्यवाहि गतिमान है, किन्तु धरातल पर एटीएम आज भी नहीं खुल सके, जिसको लेकर आज उन्होंने पुनः सासंद अजय भट्ट एवं केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉ.भागवत कराड को डांठ , नौकुचियाताल, पहाड़पानी एवं अन्य भीमताल विधानसभा अंतर्गत एटीएम विहीन बाजारों, चौराहों पर सर्वे कर बैंक संस्थाओं से एटीएम शीघ्र खुलवाने कि माँग की है।