मालधनचौड़ /रामनगर ::- राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ में प्राचार्या डॉ.सुशीला सूद की अध्यक्षता में सोमवार को छठा क्रीड़ा वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मालधनचौड़ के प्रधानाचार्य राजेश राजपूत एवं प्राचार्या द्वारा क्रीड़ा महोत्सव का शुभारंभ किया गया ।
क्रीड़ा अधिकारी प्रो. मनोज कुमार द्वारा छात्र छात्राओं को 100,200,400 मीटर की दौड़, भाला फेंक, चक्का फेंक, गोला फेक इत्यादि खेलकूद प्रतियोगिता कराई गई।
100 मीटर छात्र वर्ग में प्रथम स्थान पर निखिल कुमार, द्वितीय नितिन कुमार, तृतीय राहुल कुमार रहें। 100 मीटर छात्रा वर्ग में प्रथम अदिति खंतवाल, द्वितीय प्रिया,तृतीय वंदना रही।
200 मीटर छात्र वर्ग में प्रथम निखिल कुमार,द्वितीय राहुल कुमार, तृतीय आयुष रहे ।
200 मीटर छात्रा वर्ग में प्रथम अंजली,द्वितीय प्रिया, तृतीय अदिति खंतवाल रही।
400 मीटर छात्र वर्ग में प्रथम रंजीत सिंह द्वितीय राहुल कुमार तृतीय नितिन कुमार रहा।
गोला फेंक छात्र वर्ग में प्रथम आयुष,द्वितीय राम लाल,तृतीय नितिन कुमार रहा।
गोला फेंक छात्रा वर्ग में प्रथम अदिति खंतवाल, द्वितीय यामिनी, तृतीय अंजली रही।
चक्का फेंक छात्र वर्ग में प्रथम राम लाल,द्वितीय शुभम कुमार,तृतीय आकाशदीप रहा।
चक्का फेंक छात्रा वर्ग में प्रथम काजल,द्वितीय यामिनी, तृतीय अंजली रही।
भाला फेंक छात्र वर्ग में प्रथम नितिन कुमार, द्वितीय शुभम कुमार,तृतीय राम लाल रहे ।
भाला फेंक छात्रा वर्ग में प्रथम काजल, द्वितीय अदिति खंतवाल,तृतीय प्रिया रही।
सभी प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन छात्र वर्ग में नितिन कुमार व छात्रा वर्ग में अदिति खंतवाल रही।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का संचालन प्रो.मनोज कुमार द्वारा किया गया एवं खेलकूद कार्यक्रम का निर्णायक मंडल में डॉ
. खेमकरण सोमन, डॉ.आनंद प्रकाश, डॉ. प्रदीप चंद्र, शुभम ठाकुर महाविद्यालय से अखिलेश गिरी, हरीश चंद्र, जगदीश चंद्र आदि उपस्थित रहे।
इस दौरान कार्यक्रम में आईटीआई से अमृतपाल सिंह, मो. नशीर, योगेंद्र सिंह नेगी, सीएस जीना आदि रहे। साथ ही क्रीड़ा अधिकारी द्वारा समापन कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई जिसमे सभी छात्र छात्राओं ने शपथ ग्रहण किया और सड़क सुरक्षा के नियमो का पालन करने की शपथ ली।