बागेश्वर ::- 15 जनवरी से आरम्भ हुए “उत्तरायणी मेला” कपकोट में सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक कपकोट अशोक कुमार सिंह द्वारा मेला क्षेत्रान्तर्गत सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। जिसमें प्वाइंट ड्यूटी की व्यवस्थाओं को चैक किया गया तथा भीड-भाड़ व संवेदनशील स्थानों पर प्रभावी व विशेष ड्यूटी लगाये जाने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
मेले को सुचारु रुप से चलाये जाने व मेलार्थियों,आम जनमानस को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े इस सम्बन्ध में सम्बन्धित को ड्यूटी सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान आमजनमानस को उत्तरायणी मेला (कपकोट) को सकुशल,शांन्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। मेले में अराजकता फैलाने वालों पर तत्काल कार्यवाई करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया।
उपस्थित आम जन मानस को अपने अपने अभिभावकों व आसपास के लोगों को इस संबंध में जागरूक कर उतराखंड पुलिस के अंतर्गत गौरा शक्ति में अपनी माताओं-बहनों का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रेरित किया गया।
वर्तमान समय में साइबर अपराधियों के नए-नए तरीकों से साइबर अपराध करने व इन अपराधों से कैसे बचा जा सकता है के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देकर* टोल फ्री नंबर 1930 व उत्तराखंड पुलिस के सभी हेल्पलाइन नंबरों 112,1090 आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।
सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने,प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाली हानियों के सम्बन्ध में बताया गया।
बागेश्वर :उत्तरायणी मेले का पुलिस उपाधीक्षक द्वारा सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
सम्बंधित खबरें