बागेश्वर::- विकास खंड अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. महेंद्र सिंह करायत पालड़ीछीना-चनौली-जैन करास-कंगाड़छीना सड़क पर ग्राम नोली से जैनकरास तक चार किमी हिस्से में डामरीकरण होगा। इसके लिए राज्य योजना के तहत तीन करोड़ तीस लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। शासनादेश जारी होने की सूचना प्रमुख अभियंता लोनिवि को दी है। परिवहन व समाज कल्याण मंत्री व क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास ने बताया कि इसके लिए जल्द टेंडर करा सड़क पर डामरीकरण और छुटे हुए मार्ग को पूर्ण कराया जाएगा। वहीं बजट स्वीकृत होने पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. महेंद्र सिंह करायत के उत्तराधिकारी पूर्व रिटार्यड सूबेदार फतेसिंह कारायत व इलाक़े के समस्त
ग्रामीणों ने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंन्त्री परिवहन समाज कल्याण मंत्री व स्थानीय विधायक बागेश्वर चंदन राम दास का आभार जताया है।