Wednesday, March 29, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यबागेश्वर : हथकरघा, हस्तशिल्प व लघु उद्योग क्षेत्र में कार्य कर रहे...

बागेश्वर : हथकरघा, हस्तशिल्प व लघु उद्योग क्षेत्र में कार्य कर रहे उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए उद्यमियों के उत्पादों की लगाई प्रदर्शनी

बागेश्वर::- जनपद में हथकरघा, हस्तशिल्प व लघु उद्योग क्षेत्र में कार्य कर रहे उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए उद्यमियों के उत्पादों की प्रदर्शनी जिला कार्यालय सभागार में लगायी गई, जिसमें उद्यमियों के उत्पादों को जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में चयन समिति द्वारा पुरस्कार हेतु चयन किया गया।

हस्तशिल्प, हथकरघा एवं लघु उद्योग क्षेत्र में चालू वर्ष में पुरस्कार हेतु हथकरघा व हस्तशिल्प में पांच-पांच तथा लघु उद्योग क्षेत्र में तीन आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें चयन समिति द्वारा उद्यमियों के उत्पादों का निरीक्षण कर हथकरघा में सती देवी निवासी नई बस्ती को उत्कृष्ट थुलमा व पंखी उत्पादन के लिए प्रथम तथा मन्दोदरी देवी व बिमला देवी सिमगडी का संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार के लिए चयन किया, इसी तहर हस्तशिल्प में अंकित कुमार देवलधार निवासी को ताम्र बर्तन निर्माण में प्रथम तथा ग्राम तुनीया दोनाई निवासी नीलम को मेक्रम चौकी फेब्रिक पेंटिंग व हीरा सिंह ग्राम रॉतिरकेठी को टोकरी, चटाई, फूलदान निर्माण हेतु संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया, जबकि लघु उद्योग क्षेत्र में जवड़ा स्टेट सिरकोट गरूड़ को फल संरक्षण में प्रथम तथा हरीश तिवारी भिटाल गांव को ड्रिस्ट्रल वाटर तथा शांति नियर पीज कॉलेज बागेश्वर को टेक्सटाइल क्षेत्र में संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया।

महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल ने बताया कि पुरस्कार के लिए चयनित लाभार्थियों को शीघ्र पुरस्कार दिया जाएगा। बताया कि प्रथम पुरस्कार में 6 हजार रूपये व प्रशस्ति पत्र तथा द्वितीय पुरस्कार में 04 हजार व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने सभी उद्यमियों को बधाई दी तथा बेहतर कार्य के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि लघु एवं कुटीर उद्योग ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ है, इसे हरसंभव प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
समिति के सदस्य राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त उद्यमी दलीप सिंह खेतवाल, राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त हस्तशिल्पी दुलप राम मौजूद थे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें