Monday, March 27, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यनैनीताल : राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न ब्लॉकों से आये...

नैनीताल : राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न ब्लॉकों से आये क्षय नियंत्रण कर्मचारियों तथा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स का 5 दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन

नैनीताल ::- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत डॉ भागीरथी जोशी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय हल्द्वानी के सभागार में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न ब्लॉकों से आये क्षय नियंत्रण कर्मचारियों तथा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स CHO,s 20 फरवरी से 25 फरवरी तक 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया।

इस मौके पर डॉ.रश्मि पंत द्वारा बताया गया कि 2025 तक भारत को टीबी मुक्त किया जाना है। जिस के लिए अपने क्षेत्र मे और अधिक ऊर्जा के साथ काम करना होगा। साथ ही उन्होंने नए निक्षय मित्रों को पंजीकरण करने एवं निक्षय मित्रों से पोषण किट लाभार्थियों को बंटवाने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।


इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि पंत, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय शर्मा, वरिष्ठ जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.राजेश ढकरियाल, जिला कार्यक्रम समन्वयक अजय भट्ट ,कमलेश बचकेती, रवि आर्या,बीरेन्द्र भंडारी,पारस साह प्रशिक्षक, सीवी पुजारी, प्रमोद भट्टआदि मौजूद थे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें