Saturday, June 3, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यनैनीताल : प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत जनपद के ओखलकांडा,रामगढ़,बेतालघाट,धारी की...

नैनीताल : प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत जनपद के ओखलकांडा,रामगढ़,बेतालघाट,धारी की सड़को का जल्द होगा सुदृरीकरण -केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट

नैनीताल ::- केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत नैनीताल जिले के ओखलकांडा, रामगढ़,बेतालघाट और धारी की सड़को का जल्द सुदृरीकरण होंगा। उन्होंने बताया कि इन सभी सड़कों का प्रस्ताव बनाकर सरकार को स्वीकृत करने को भेज दिया गया है।

भट्ट ने बताया कि ओखल कांडा ब्लॉक में भिड़ापानी से महतोली मोटर मार्ग जो 5.012 किलोमीटर लंबा है जिसकी लागत 370.79 है तथा रामगढ़ ब्लॉक में कस्यालेख बूडीबाना सूफी मोटर मार्ग जिसकी लंबाई 17.304 किलोमीटर है तथा लागत 1156.91 लाख रुपये है इसके अलावा बेतालघाट ब्लॉक में डोलकोट पांगकटरा खलाड़ मोटर मार्ग जिसकी लंबाई 5.514 किलोमीटर है तथा लागत 395.71 लाख है । तथा बेतालघाट में ही अंबेडकर ग्राम रीखोली मोटर मार्ग जिसकी लंबाई 15.416 किलोमीटर है तथा लागत 1105.54 लाख रुपये है। इसके अलावा नैनीताल जिले के धारी विकासखंड में कासियालेख से पूरबड़ा मोटर मार्ग जिसकी लंबाई 6.90 है तथा लागत 505.35 लाख रुपया है। इन सभी सड़कों को स्वीकृत किए जाने के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है।भट्ट ने बताया कि आशा है जल्द सभी सड़कों को स्वीकृति हो कर इन मोटर मार्गों के कार्य शुरू होंगे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें