रामपुर। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान खौफ में हैं। बता दें कि यूपी में निकाय चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्माया हुआ है। सपा नेता आजम खान भी निकाय चुनाव को लेकर सक्रिय नजर आ रहे हैं। रामपुर में उन्होंने सपा प्रत्याशी फातिमा जैबी के समर्थन में रैली की। इस दौरान वह बेहद भावुक नजर आए। साथ ही उन्होंने अतीक अहमद का जिक्र कर भाजपा सरकार पर हमला बोला और कहा कि क्या चाहते हैं कि कोई आए और हमारे सिर पर भी गोली मार दे। रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “रामपुर के लोगों, आप मुझसे, मेरे बच्चों, मेरे परिवार से क्या चाहते हैं? क्या आप चाहते हैं कि कोई आए और हमारे सिर में गोली मार दे?” उन्होंने कहा, “बस एक यही चीज तो बची है… बचा लो आज भी निजाम-ए-हिंद को, कानून को बचा लो। आपको बस खुद को प्रेरित करना है। पीछे हटने के बजाय आगे बढ़ने की कोशिश करें। आप पीछे नहीं हटेंगे और मतदान करेंगे क्योंकि यह आपका मौलिक अधिकार है। दो बार यह अधिकार छीना गया और अगर तीसरी बार छीना गया तो याद रखें कि आगे आप सांस लेने का अधिकार खो सकते हैं। … पूरा देश संविदा पर है…”