Saturday, June 3, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यउत्तराखण्डः बिरला विद्या मंदिर नैनीताल में वार्षिक कॉन्क्लेव का आयोजन! प्रतियोगिता को...

उत्तराखण्डः बिरला विद्या मंदिर नैनीताल में वार्षिक कॉन्क्लेव का आयोजन! प्रतियोगिता को लेकर बच्चों में दिखा गजब का उत्साह, देशभर से पहुंचे प्रतिभागी

नैनीताल। बिरला विद्या मंदिर नैनीताल में 4 मई को छठी कॉर्बेट पीयर्स वार्षिक कॉन्क्लेव का शुभारंभ हुआ। बता दें कि कोविड के चलते वार्षिक आयोजन गत 2 वर्षों से ऑनलाइन आयोजित हो रहा था। इस वर्ष कॉन्क्लेव में देशभर से 17 प्रतिष्ठित विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। प्रथम दिन कार्यक्रम सायं 3 बजे आरंभ हुआ। आयोजन समिति के सदस्यों ने देश भर से आए हुए प्रतिभागियों उनके अध्यापकों एवं अन्य अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद किया। इसके पश्चात विविध प्रतियोगिताओं के नियमों के बारे में सबको अवगत कराया गया। कॉन्क्लेव में सामान्य ज्ञान, क्विज, वाद विवाद प्रतियोगिता, लेखन प्रतियोगिता, सजीव समाचार पत्र एवं आर्ट इंस्टॉलेशन यह 5 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। पहले प्रथम दिन प्रतिभागियों के पंजीकरण के पश्चात सामान्य ज्ञान क्विज के प्रथम दौर, वाद विवाद प्रतियोगिता के प्रथम दौर लेखन प्रतियोगिता एवं सचिव समाचार पत्र का आयोजन हुआ।

सर्वप्रथम सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता के आखरी दौर का आयोजन हुआ तत्पश्चात वाद विवाद प्रतियोगिता के दूसरे दौर एवं आर्ट इंस्टॉलेशन का आयोजन अलग-अलग स्थानों पर किया गया ।भोजन के उपरांत वाद विवाद प्रतियोगिता के सेमी फाइनल का आयोजन किया गया अंत में अब तक हुई प्रतियोगिताओं का पारितोषिक वितरण हुआ। अंत में अनिल शर्मा ने सबका आभार व्यक्त किया और भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमो को बढ़ावा देने का प्रयास करते हुए विद्यालयों में बालक बालिकाओं के सर्वांगीण विकास का स्तर बढ़ेगा। आज के कार्यक्रम में सैंट जोज़फ कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर हैक्टर पिंटो भी उपस्थित रहे और उन्होंने दिल से आयोजन की तारीफ़ करते हुए, सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया।  इस मौके पर अनिल शर्मा, प्रणब मुखर्जी, राकेश मौलाशी, अजय शर्मा एवं अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें