देहरादून। पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटन सीजन शुरू होने को है वहीं मसूरी में लगातार लग रहे जाम को लेकर प्रशासन और पुलिस लगातार कार्य योजना बना रही है, परंतु मसूरी के कई मुख्य चौराहों पर कई जगह बोटल नेक होने के कारण जाम के झाम से निजात नहीं मिल रही है जिस कारण मसूरी में कई जगह से यातायात व्यवस्था को सुचारू किए जाने को लेकर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। वहीं मसूरी देहरादून मार्ग पेट्रोल पंप के पास 32 करोड़ की लागत से बनी पार्किंग को संचालित किया जाना भी प्रशासन और पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। ऐसे में प्रशासन द्वारा पार्किग को संचालित किए जाने को लेकर एक ठेकेदार को ठेका दे दिया गया है। वहीं उसको निर्देशित किया गया है कि पार्किंग से मसूरी तक यात्रियों को भेजने के लिए शटल सेवा भी उपलब्ध करायेगा। मसूरी की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित किए जाने को लेकर एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे द्वारा मसूरी के मुख्य चौहराहों का निरीक्षण किया गया। वहीं उनके द्वारा मसूरी में तैनात पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।