Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यउत्तराखण्डः पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की बड़ी कार्यवाही! देह व्यापार...

उत्तराखण्डः पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की बड़ी कार्यवाही! देह व्यापार में लिप्त आठ लोगों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

नानकमत्ता। प्रदेश में अनैतिक कामों में लिप्त लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने अभियान चला दिया है। इस दौरान अनैतिक कामों में लिप्त लोगों पर नकेल कसने के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी भी की जा रही है। वहीं पुलिस के साथ ही खुफिया विभाग और मुखबीर भी अर्लट मोड पर नजर आ रहे हैं। इसी अभियान के तहत पुलिस ने मानव तस्करी के आरोप में संचालिका सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है। मामला नानकमत्ता का है यहां के ग्राम पिपलिया पिस्तौर दहला गांव से पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने दो संचालिका सहित तीन युवतियों और तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से आठ मोबाइल तथा 7800 रुपये व काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद कर ली। बताया जा रहा है कि पुलिस को काफी लंबे समय से ग्राम पिपलिया पिस्तौर(दहला) के ग्रामीणों की अनैतिक व्यापार एवं मानव तस्करी की शिकायत मिल रही थी। जिस पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी बसंती आर्य ने रविवार को ग्राम पिपलिया पिस्तौर(दहला) में छापेमारी की तो इस दौरान संचालिका जोगेंद्र कौर उर्फ जोगेंद्रो पत्नी स्व.गुरमीत सिंह निवासी दहला तथा दूसरी संचालिका उसकी बेटी रमनी कौर पुत्री स्व.गुरमीत सिंह निवासी दहला के घर में तीन युवतियां शबाना पत्नी नासिर हुसैन निवासी इस्लामनगर नानकमत्ता तथा दूसरी युवती छिंदर कौर पत्नी स्व.रेशम सिंह निवासी उकरोली सितारगंज तथा तीसरी युवती पायल वासीम पुत्री स्व. संजय भसीन निवासी वार्ड 19 आवास विकास ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर के साथ ही तीन युवकों अनमोल पुत्र रामकुमार निवासी उकरोली सितारगंज,धर्म सिह पुत्र नारायण निवासी नलई सितारगंज तथा संचालिका का पुत्र लखविंदर सिंह उर्फ सोनू पुत्र स्व०गुरमीत सिंह निवासी दहला को हिरासत में लेते हुए घर की तलाशी ली। घर में भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। साथ ही सभी युवतियों के कब्जे से 7800 रुपये बरामद हुए।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें