देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी को केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम का प्रसाद, गंगा तुलसी, गंगोत्री, यमुनोत्री, अलकनंदा और मंदाकिनी का गंगाजल और रुद्राक्ष की माला भेंट की। इस दौरान सीएम धामी और प्रधानमंत्री मोदी के बीच प्रदेश के विकास को लेकर करीब डेढ़ घंटे तक मंथन हुआ। वहीं इस मुलाकात के दौरान चारधाम यात्रा व समसायिक विषयों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव हैं और वह यहां के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में लगातार ऐतिहासिक विकास कार्य हो रहे हैं और जनहित से जुड़ी विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है।