Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यउत्तराखण्डः ऑक्सीजन लेवल कम होने से केदारनाथ धाम में बिगड़ी दो लोगों...

उत्तराखण्डः ऑक्सीजन लेवल कम होने से केदारनाथ धाम में बिगड़ी दो लोगों की तबीयत! आनन-फानन किए गए एयरलिफ्ट, गुप्तकाशी अस्पताल में चल रहा उपचार

देहरादून। केदारनाथ एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां ऑक्सीजन लेवल कम होने के चलते दो लोगों की तबीयत बिगड़ गयी। आनन-फानन में दोनों को हेलीकॉप्टर से एयर लिफ्ट कर फाटा पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गुप्तकाशी अस्पताल भेजा गया। जानकारी के अनुसार रविवार को राजेश स्वामी व नरेश रावत की अचानक तबीयत खराब हो गई। ऑक्सीजन लेवल कम होने से दोनों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि धाम में पिछले कई दिनों से दोपहर बाद हो रही बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है। ये दोनों लोग भी एक अन्य प्रकाश रावत के साथ अपने कारोबार को लेकर यहां काम कर रहे थे। इसी दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई। मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को हेलीकॉप्टर से फाटा पहुंचाया गया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। दोनों का स्वास्थ्य अब ठीक है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें