नैनीताल ::- कुमाऊँ विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को प्रो.एनके जोशी ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय क्वान कीड़ों महिला पुरुष प्रतियोगिता चंडीगढ़ विश्वविद्यालय द्वारा मोहाली में 22 से 25 फरवरी तक आयोजित प्रतियोगिता में डीएसबी परिसर के साक्षी बिष्ट ने स्वर्ण पदक ,कुंदन बिष्ट ने कांस्य तथा भारती परगाई ने कांस्य पदक जीतने पर सम्मानित किया तथा उन्हें ट्रैक सूट पुरुस्कार में दिया गया।
कुलपति प्रो.जोशी ने विज्ञान दिवस पर आयोजित ग्लोबल साइंस फोर ग्लोबल वेल बीग विषय पर निबंध प्रतियोगिता जिसमें 22शोध छात्रा ने भाग लिया उन्हे भी सम्मानित किया तथा प्रमाण पत्र एवं पुरुस्कार दिए। वहीं वसुंधरा लोधियाल ने प्रथम ,शाहबाज अली एवं कविता जोशी ने दूसरा तथा खुशबू दसौनी ने तीसरा पुरुस्कार जीता ।
निर्णायक प्रो.अनिल बिष्ट एवं डॉ.रिचा गिनवाल रहे उन्हे भी प्रतीक चिन्ह दिया गया। सभी प्रतिभागी को प्रमाण पत्र दिए गए। कुलपति नए कहा खेलो में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर खिलाड़ियों ने विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया खेल स्वस्थ जीवन का आधार है।
इस अवसर पर निदेशक शोध प्रो.ललित तिवारी ,डीएस डब्लू प्रो.एलएस लोधियाल ,प्रो.नीता बोरा शर्मा ,निदेशक आईआईसी,प्रो.सुषमा टम्टा ,संयोजक उन्नत भारत अभियान प्रो.नीलू लोधियाल ,क्रीडा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार ,प्रो. चित्रा पांडे ,प्रो.गीता तिवारी , डॉ.महेश आर्य ,डॉ.दीपाक्षी जोशी , डॉ.विजय कुमार,डॉ.नवीन पांडे ,डॉ.हर्ष चौहान ,डॉ. हेम जोशी ,डॉ.बिजेंद्र ,सुनील कुमार ,अनिता बोरा ,निर्मला ,इंद्र रौतेला उपस्थित रहे ।