Wednesday, March 29, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअंतर्राष्ट्रीयविशाखापट्टनम की उभरती बाल कलाकार पूर्वी रजक, कई पुरस्कारों से हुई सम्मनित...

विशाखापट्टनम की उभरती बाल कलाकार पूर्वी रजक, कई पुरस्कारों से हुई सम्मनित

विशाखापट्टनम की खूबसूरती की बात करें तो पूरे भारत में अनेक राज्य हैं पर इस राज्य की खूबसूरती अपने आप में अतुलनीय है । जहां भारत दिन प्रतिदिन विश्व स्तर पर आगे बढ़ता जा रहा है और पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रहा है उसी भारत देश के आंध्र प्रदेश राज्य की एक छोटे से शहर विशाखापट्टनम की उभरती हुई बाल कलाकार पूर्वी रजक कक्षा 7 की छात्रा है और लिटिल एंजेल स्कूल में पढ़ती है । पूर्वी रजक ने पिछले साल प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2023 में कला एवं संस्कृति में अपना नाम नामंकृत किया ।

चित्रकला का क्षेत्र हो या वक्ता का यह छोटी सी लड़की अपने चित्रों से, अपने भाषा से, अपने पर्यावरण से सबका मन जीत लेती है और अनेकों सम्मान से सम्मानित की जाती रही है ।

पिछले कुछ दिनों में पूर्वी रजक को बहुत से अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया । अनुराग्यम नई दिल्ली द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2023 पर सुपर टैलेंटेड गर्ल अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया । अखिल भारतीय आध्यात्मिक संस्कृति परिषद द्वारा अखिल भारतीय महिला गौरव सम्मान 2023 से सम्मानित किया । टालेंटिल्ला फाउंडेशन द्वारा प्रिज्म अंतर्राष्ट्रीय कला प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी 2023 पुरस्कार से सम्मानित किया । स्टार अकादमी तमिल नाडु द्वारा कोलॉरिंग कंटेंट्स 2023 परुस्कार से सम्मानित किया ।

पूर्वी रजक ने इन सब का श्रेय अपने माता-पिता के चरणों में अर्पित किया। साथ में अपने स्कूल का और अध्यापकों का नाम रोशन किया इसके अतिरिक्त इसी महीने अपनी लिखी हुई एक किताब लोगों के सामने रखी जिसमें उसने 75 अंग्रेजी कविताओं का संग्रह अपने भारत के आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में समस्त देशवासियों को समर्पित की ।

विशाखापट्टनम के वेलागपुड़ी रामकृष्णा बाबू, एम एल ए द्वारा उन्हीं के ऑफिस में कई बार सम्मानित की गई । विशाखापट्टनम के एमएलए जी का कहना है कि यह भारत का उभरता हुआ वह सितारा है जो एक ना एक दिन भारत का नाम रोशन जरुर करेगा और मुझे गर्व है कि यह मेरे राज्य की छोटी सी बच्ची है । मैं इस नन्ही सी बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं ।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें