पिथौरागढ़ ::- जिलाधिकारी रीना जोशी ने कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष मे जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 किमी 72 से 107.600 ढुंगातोली से तवाघाट तक के चौड़ीकरण कार्यों की समीक्षा संबंधित अधिकारियों के साथ की। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रही भूमि व भवनों के प्रतिकर के ऑनलाईन भुगतान के लिए संबंधित भू- स्वामियों के आवश्यक दस्तावेजों के एकत्रीकरण व अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया के सम्पादन के लिए फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में तिथियां निर्धारित कर जनपद के छारछुम, बलुवाकोट, धारचूला एवं रांथी में कैंप आयोजित किए जाएं ताकि लोगों के प्रतिकर का भुगतान हो सके। उन्होंने कहा कि कैंप आयोजन स्थल पर बीआरओ, सीएएलए, लोक निर्माण विभाग, बैंक, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।