Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यअल्मोड़ा : नमामि गंगे उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में विश्व जल दिवस...

अल्मोड़ा : नमामि गंगे उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में विश्व जल दिवस “कैच द रेन” थीम के अंतर्गत मनाया गया

अल्मोड़ा ::- योग विज्ञान विभाग एसएसजे विश्वविद्यालय, स्वामी विवेकानंद शोध एवं अध्ययन केंद्र तथा राष्ट्रीय स्वच्छ गंगे मिशन, जल शक्ति मंत्रालय एवं राज्य परियोजना प्रबंध ग्रुप, नमामि गंगे उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में विश्व जल दिवस 22 मार्च को “कैच द रेन”थीम के अंतर्गत मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नमामि गंगे अभियान के नोडल अधिकारी एवं योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.नवीन चन्द्र भट्ट एवं योग विभाग के शिक्षक लल्लन सिंह तथा गिरीश अधिकारी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके पश्चात प्रतिभागियों को सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया गया। इसके पश्चात वर्षा जल संग्रह को लेकर कैच द रेन थीम के अंतर्गत कविता एवं लोकगीत गायन प्रतियोगिता तथा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कविता एवं लोकगीत गायन में ममता किरौला, आरती कनवाल, अपर्णा पनेरू, भावना, पारुल दानू, योगेश एवं नितिन के साथ ही योग विभाग की हेमलता अवस्थी ने कविता एवं गीतों के माध्यम से जल-संरक्षण की बात रखी। तथा इसके पश्चात जल संकट एवं वर्षा जल संग्रह विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें चन्दा, सन्तोषी, कनिष्का, गीतांशी, दीपक बिष्ट, विकास, गोपाल, कामिंग, कुनाल, दीपक एवं रोहित के साथ ही योग विभाग के शिक्षक लल्लन सिंह एवं गिरीश अधिकारी ने भी अपने विचार रखे।

इस अवसर पर इस अवसर पर योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन चन्द्र भट्ट ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.जेएस बिष्ट के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय नमामि गंगे अभियान के अंर्तगत निरन्तर विभिन्न समाजोपयोगी कार्यक्रमों का आयोजन करता आ रहा है। उसी क्रम में आज भी विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य पर कैच द रेन थीम के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जल जीवन का आधार है इसके बिना जीवन सम्भव नहीं है। शुद्ध जल केवल प्यास ही नहीं मिटाता अपितु यह स्वयं में एक चिकित्सा भी है। क्योंकि जल का सीधा प्रभाव स्वास्थ्य पर भी पड़ता है। अतः जल एवं स्वास्थ्य का संरक्षण आवश्यक है। इसके पश्चात योग विभाग के शिक्षक रजनीश जोशी ने सभी को जल संरक्षण हेतु जल शपथ दिलायी।


इस अवसर पर सोनिया बिष्ट, तारा जोशी, दीपा जोशी, स्वेता पंत, हिमानी पांडे, पूजा मटीयानी, पूजा, बबिता कांडपाल, निशा बिष्ट, करिश्मा, कविता आर्या, लोकेश, ललित खोलिया, सूरज सिंह बिष्ट, आदित्य गुरुरानी, योगेश, अजय, विवेक बिष्ट, सौरभ लटवाल, रोहित कुमार, काजल भट्ट, पूजा बिष्ट, सौरभ लटवाल आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें