Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeराजनीतिपूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पिथोरागढ़ जनपद के कनार गांव में ग्रामीणों...

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पिथोरागढ़ जनपद के कनार गांव में ग्रामीणों के द्वारा किए गए चुनाव बहिष्कार को बताया जायज ।

पिथोरागढ़ -14 फरवरी को हुए मतदान में जहा कनार के ग्रामीणों के द्वारा सड़क ना पहुंचने के चलते चुनाव बहिष्कार किया गया था । जिसके बाद आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कनार के ग्रामीणों का गुस्सा जायज बताते हुए कहा की पिथोरागढ़ जनपद के कनार सहित कई गांवों में इस चुनाव में वोट नहीं डाला गया है, ग्रामीणों का यह गुस्सा उचित है, कनार का तो मैं साक्षी हूँ, मुख्यमंत्री के रूप में मैंने फॉरेस्ट के अंदर से फॉरेस्ट को ही सड़क ले जाने की अनुमति दी थी और पैसा दिया था, लेकिन वह काम सत्ता परिवर्तन के साथ हो नहीं पाया। कनार वासियों मैं आपसे क्षमा प्रार्थी हूं यदि कभी कनार की देवी ने मेरे ऊपर कृपा की, मेरे हाथ में सत्ता की बागडोर आई तो मैं कनार के लिए सड़क का निर्माण अवश्य करूंगा और उसी तरीके से जिन गांवों ने भी चुनाव बहिष्कार किया गया है, कांग्रेस सत्ता में आएगी हम उन गांवों के साथ संवाद प्रारंभ करेंगे और जिस कारण उन्होंने अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग नहीं किया, उस कारण का निदान करेंगे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें