रुद्रप्रयाग: भगवान आशुतोष के द्ववादश ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार को सुबह 6:20 बजे शुभलग्न में भक्तों के लिए खोल दिए गए। इस दौरान गुजरात के बड़ौदा से अपने पिता के साथ बाबा केदार के दर्शनों को पहुंचे चार वर्षीय आदित्य सबके आकर्षण का केंद्र रहे।
धोती, कुर्ता, पहाड़ी टोपी और हाथों में तिरंगा लिए यह बच्चा गौरीकुंड से 16 किमी पैदल चलकर पिता के साथ धाम पहुंचा। वहीं, कपाट खुलने पर बाबा के दर्शन के बाद यह बच्चा हाथों में तिरंगा लिए मंदिर परिसर व अन्य स्थानों पर सबके आकर्षण का केंद्र बना रहा।
कपाट खुलने के मौके पर धाम में करीब चार हजार श्रद्धालु मौजूद रहे और जय बाबा केदार के जयकारे गूंजते रहे। देश और उत्तराखंड की सुख-समृद्धि की कामना के साथ धाम में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी केदारनाथ पहुंचकर पूजा की। दोपहर चार बजे तक 18 हजार श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके थे।